इंद्रजीत असवाल
कल्जीखाल पौड़ी गढ़वाल
चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी लगातार शिलन्यास और लोकार्पण किया जा रहा है, वहीँ सडको के गड्डे भरने का कार्य भी दुर्गति से किया जा रहा है, जिसको लेकर आये दिन सोशल मिडिया पर खराब गुणवत्ता की बन रही सड़को की पोल खुल रही है ।
आज हम जो सडक आपको दिखा रहे हैं वह पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के गाँव की सडक का हाल है, जिसका डामरीकरण का कार्य किये हुए अभी 15 दिन ही हुए और उसका डामर उखड़ने लगा है ।जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान द्वारा की गई लेकिन उसकी भी कोई सुनवाई नहीं हुई ।
प्रखंड कल्जीखाल के बौन्साल भेटी मोटर मार्ग में 5 किमी की सड़क का डामरीकरण किया गया है जो कि बौन्साल पुल से शुरू किया गया है लेकिन डामरीकरण की घटिया गुणवत्ता के कारण स्थानीय निवासियों ने इस पर आपत्ति जताई है और इसके डामरीकरण को उखाड़ने की वीडियो दिख रही है ।
स्थानीय निवासी की इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि किस प्रकार से इस सड़क का डामर उखड़ रहा है जो कि भ्रष्टाचार की और इशारा करता है ।
ग्राम प्रधान शैलेन्द्र असवाल ने बताया कि इस सड़क के घटिया डामरीकरण को लेकर विभाग को सूचित किया गया था लेकिन विभाग ने कार्य की घटिया गुणवत्ता को नजर अंदाज किया और ठेकेदार द्वारा घटिया कार्य कर सड़क पर डामरीकरण का चलता काम किया है जो कि 15 दिन में ही उखड़ गया है ।