स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में वन्यजीव प्रेमी पत्रकार ने एक पहाड़ी वुड आउल को कुत्तों के चंगुल से बचाया और ज़ू प्रशासन को सौंपकर सुरक्षा प्रदानं की । उल्लू का ज़ू में इलाज चल रहा है और उसकी हालत बेहतर बताई गई है ।
नैनीताल के मल्लीताल स्थित रॉयल होटल में एक युवा वन्यजीव प्रेमी पत्रकार भुवन ठठोला उर्फ ‘गुड्डू’ को एक घायल ब्राउन वुड आउल ‘उल्लू’ गिरा हुआ दिखा । एक निजी न्यूज़ चैनल के लिए काम करने वाले युवा पत्रकार गुड्डू ने देखा कि उल्लू को कुछ आवारा कुत्ते घेरकर खड़े थे, जिसकी जान को बचाना बेहद जरूरी था । गुड्डू ने पहले कुत्तों को भगाया और फिर उल्लू को एक कपड़े में लपेटकर सुरक्षित अपने घर ले आया । गुड्डू ने नैनीताल के उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान ‘ज़ू’ में फोन कर उल्लू के बारे में सूचित किया ।
भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, इंडोनेशिया, ताइवान और दक्षिण चाइना में पाए जाने वाले इस ब्राउन वुड आउल के घायल होने की सूचना गुड्डू ने ज़ू की टीम को दी, जो मल्लीताल में गुड्डू के पास पहुंची । गुड्डू ने इस सुन्दर नन्हें से उल्लू को उनके सुपुर्द कर दिया । इस बीच गुड्डू और उनके साथियों ने आग जलाकर घायल और भीगे उल्लू को ठंड से राहत दिलाई । ज़ू पहुंचकर उल्लू का तत्काल इलाज शुरू हो गया और अब उल्लू की हालत स्थिर बताई जा रही है । कुल 45 से 57 सेंटीमीटर साइज के इस उल्लू की आंखें चश्मे जैसी हैं । ये उल्लू उत्तराखंड में अक्सर पेड़ों और तारों पर बैठे दिख जाते हैं ।