खबर का असर : कई माह से ठप पड़ा अतिथि गृह का कार्य हुआ शुरू।

इंद्रजीत असवाल

सतपुली पौड़ी गढ़वाल

विगत 4 दिन पहले पर्वतजन ने सतपुली में 40 सैय्या पर्यटक अतिथि गृह के कार्य महीनों से ठप होने की खबर प्रमुखता से दिखाई थी, जिसका असर ये हुआ कि तत्काल प्रभाव से कार्य शुरू हो गया।

आपको बता दें कि इस प्रोजेक्ट का ठेकेदार पूर्व राज्य मंत्री मातवर नेगी है। सत्ता की वजह से कार्य ठप था पर्वतजन की खबर से शुरू हुआ कार्य।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!