— विभागीय ठेकेदारों पर स्वजल मिशन के तहत बिछाई गई पेयजल लाइन के पाइप चोरी से उखाड़ कर जल जीवन मिशन में उपयोग करने का गम्भीर आरोप ।
– इससे पहले -पूर्व प्रधान रोशन लाल भारती ने पीएम पोर्टल पर की थी मामले की शिकायत पर नहीं हुआ कोई समाधान ।
— पुनःजिला अधिकारी से मामले की शिकायत कर जांच की मांग
पुरोला
26 अगस्त 2023
नीरज उत्तराखंडी
मोरी ब्लाक के हिमाचल की सीमा से सटे फते पर्वत पट्टी के ग्राम पंचायत बरी गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत बिछाई जा रही पेय जल लाइन में ग्राम पंचायत सेवा में स्वजल योजना के अंतर्गत बिछाई गई पाइप लाइन के पाइप चोरी से उखाड़ कर उपयोग करने का मामला सामने आया है ।
मामले में पूर्व प्रधान रोशन लाल भारती ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर जांच की मांग की है ।
जिला अधिकारी अभिषेक रूहेला को लिखे शिकायती पत्र में उल्लेख किया गया है कि प्रधान मंत्री की महत्त्वाकांक्षी जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल से जल योजना के तहत ग्राम पंचायत बरी में पेयजल लाइन निर्माण के लिए वर्ष 2019-20 में 24 लाख की धनराशि स्वीकृति हुई लेकिन धरातल पर स्वीकृति धनराशि से 20 प्रतिशत भी कार्य नहीं हुआ । जिस संबंध में पूर्व में जिला अधिकारी सहित पीएम पोर्टल पर मामले की शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई ।
इतना ही नहीं योजना के अंतर्गत प्रथम किस्त 24 लाख का कार्य धरातल पर न होने के बावजूद दूसरी किस्त 65 लाख रूपये जारी की गई । उनका का आरोप है कि योजना के अंतर्गत स्थानीय ठेकेदारों द्वारा ग्राम पंचायत सेवा में स्वजल योजना के अंतर्गत बिछाई गई पाइप लाइन को चोरी छिपे उखाड़ कर उसके पाइप ग्राम पंचायत बरी में हर घर नल से जल के उपयोग में लाया गया है । जो गम्भीर जांच का विषय है।
पूर्व प्रधान रोशन लाल भारती ने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि यदि प्रथम किस्त में जारी की गई 24 लाख की धनराशि स्वीकृति के बाद कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया होता तो ठेकेदारों के हौसले इतने बुलंद नहीं होते।
उन्होंने जिला अधिकारी से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी ठेकेदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है ।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में जल संसथान के अधिशासी अभियन्ता संदीप द्विवेदी का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है शीघ्र ही थर्ड पार्टी एवं विभाग की जांच टीम स्थलीय निरीक्षण करेंगी रिपोर्ट आने बाद अग्रिम कार्यवाही अमल लाई जाएगी।