आरोप: यहां पत्रकार और आर.टी.आई.एक्टिविस्ट को मिली जान से मारने की धमकी

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- उत्तराखंड में लालकुआं के रहने वाले पत्रकार और आर.टी.आई.एक्टिविस्ट सतीश कुमार ने पुलिस को पत्र भेज एक अहम खुलासे के आरोपियों से परिवार समेत उन्हें जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। जेल में कैद रह चूका परवेज खान व उसका दोस्त रमेश शास्त्री पर खनन में इस्तेमाल वाहनों के इंसयोरेन्स में धांधली का लगाया गया है गंभीर आरोप।

       सतीश ने 10 अगस्त 2022 को लालकुआं कोतवाली में परवेज खान के खिलाफ 221/22 धारा 420 में एफ.आई.आर.पंजीकृत कराई थी।  इसकी विवेचना कर हुए एस.आई.कृपाल सिंह ने परवेज खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। विवेचक ने बेरिपडाव के ग्राम प्रधान को भी परवेज खान के बयानों के आधार पर संलिप्त पाया और उन्हें भी जेल भेजा गया। उन्होंने शिकायत में कहा है कि बेरिपडाव के ग्राम प्रधान ने जेल जाने के बाद पोर्टल/प्रिंट मीडिया में उनके नाम को हाईलाइट करते हुए खबर छपवाई। इससे कुछ अज्ञात खनन व्यवसायी उन्हें यह सूचना भिजवा रहे हैं की उन्होंने मुकदमा दर्ज कर बहुत बड़ी गलती की है। सतीश ने यह भी आरोप लगाया है कि व्हाट्स एप में ‘देवरामपुर खनन गेट…’ के नाम से बनाये गए ग्रुप में उनकी फोटो वायरल की जा रही है, जिसे आरोपी परवेज खान ने अपने मोबाईल से चुपचाप खींचा था।

         नौ मार्च को सतीश ने लालकुआं कोतवाली को लिखे प्रार्थना पत्र में कहा है कि उन्हें और उनके परिवार को आरोपी परवेज खान और रमेश शास्त्री से जान माल का खतरा है। उन्होंने ये भी कहा है कि कोतवाल को एप्लिकेशन और फोन पर जानकारी दे दी है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts