Ad
Ad

तीन महीने से लापता उत्तरकाशी की ‘अनिता’ का नहीं लगा कोई सुराग..

रिर्पोट -नीरज उत्तराखंडी 

उतरकाशी जिला मुख्यालय के निकट निरोकोट गाँव से 21 जून से लापता 22 वर्षीय अनिता का तीन महीने बाद भी पुलिस कोई पता नही लगा पायी है।

बताते चलें  कि  बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली ‘अनिता’  21 जून से लापता है। 21 जून को सुबह दस बजे गाँव से मात्र आधा किमी दूर घास के लिए जंगल गयी अनिता शाम तक घर नही लौटी ।जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा खोजबीन की गयी, परिजनों द्वारा 23 जून को अनिता की गुमशुदगी के बारे में थाना कोतवाली उतरकाशी में एफआईआर भी दर्ज करवाई गयी, लेकिन अब तक लापता युवती  के संबंध में कोई सूचना नहीं है।

युवती के पिता भगवान सिंह गुंसाई ने बताया कि वे ग्रामीणों के साथ उसे जगह -जगह ढूंढ रहे हैं, उन्हें पुलिस द्वारा भी किसी तरह की कोई सूचना नही मिली है कि पुलिस ने उनकी बेटी को ढूंढने का क्या प्रयास किया है? युवती के पिता ने पुलिस-प्रशासन और सरकार से उनकी जवान बेटी को ढूंढ़ने में मदद की गुहार लगायी है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!