बड़ी खबर : आंचल दूध के सैंपल फेल, डीएम को जांच के निर्देश

आंचल दूध के सैंपल में मेलामाइन की मात्रा अधिक पाई गई जिसके चलते सैंपल फेल हो गए, शासन ने डीएम देहरादून को जांच के निर्देश दिए हैं।

जिला खाद्य आपूर्ति विभाग ने जनवरी 2023 में दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ देहरादून से दूध की गुणवत्ता जांच के लिए नौ सैंपल लिए थे। जांच में आंचल दूध में मैलामाइन की मात्रा निर्धारित मानकों से ज्यादा पाई गई।

खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से तीन फरवरी 2023 को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दुग्ध संघ को नोटिस जारी कर अपील प्रस्तुत करने के लिए 30 दिन का वक्त दिया गया था परन्तु दुग्ध संघ के प्रधान प्रबंधक ने नोटिस पर कोई कार्रवाई नहीं की।

सचिव दुग्ध विकास डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने जिलाधिकारी देहरादून को जांच कर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन के प्रबंध निदेशक जयदीप अरोड़ा ने भी दुग्ध संघ के प्रधान प्रबंधक से पूरे प्रकरण में जवाब तलब किया है।

सचिव दुग्ध विकास विभाग ने मामले की एक सप्ताह में रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts