Ad
Ad

दुःखद – 4 मासूम बालिकाओं की आग में जलने से दर्दनाक मौत

रिपोर्ट/ नीरज उत्तराखंडी 

एक बहुमंजिले आवासीय भवन पर लगी भीषण आग ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना त्यूनी अंतर्गत टौंस नदी के बांए छोर पर लौह सेतु के समीप स्थित सूरत राम जोशी ग्राम मुन्धोल  स्याणा  पट्टी  देवघार एवं सेवा निवृत्त एसडीआई  के बहुमंजिला आवास पर लगी भीषण आग ।

त्यूनी अग्नि शमन दल आग बुझाने में  रहा नाकाम।

जनता में  आक्रोश ।

आग में  झुलस कर 4 बालिकाओं की दर्दनाक मौत से क्षेत्र में  गम एवं मातम  का माहौल ।

भीषण अग्नि कांड में तीन बहिनों ने खोए 4 बच्चे । 

आग से बचाने के प्रयास में महिला झुलसा एक बालक बचाने में  रही सफल ।

घायल महिला व बालक रोहडू अस्पताल रेफर।

पडोसी हिमाचल प्रशासन की त्वरित आपदा सेवा से उत्तराखंड सरकार को सीख व सबक लेने  की दरकार ।

त्यूनी तहसील मुख्यालय में आधुनिक संसाधनों से लैस अग्नि शमन दल की उचित व्यवस्था करने की आवश्यकता ।

 

उतराखण्ड सरकार तहसील व जिला प्रशासन ने पूर्व में  घटित भीषण अग्नि कांड से नहीं लिया कोई सबक ।

हिमाचल प्रदेश के रोहडू अग्नि शमन दल ने त्यूनी पहुंच आग बुझाकर निभाया पडोसी राज्य का धर्म ।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!