Uttarakhand News: नशेड़ी भाई बना अपने भाई का दुश्मन। बोतल से फोड़ा सिर..

ब्रेकिंग न्यूज़(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड के नैनीताल में नशेड़ी भाई बना अपने भाई का दुश्मन। छोटे भाई ने बड़े भाई का पत्थर और कांच की बोतल मारकर सिर फोड़ा। पुलिस ने घायल को एम्ब्युलेंस से इलाज के लिए भेजा और आरोपी को मेडिकल के लिए पहुंचाया।
नैनीताल में तल्लीताल के हरिनगर क्षेत्र में रहने वाले 26 वर्षीय आकाश और उसके बड़े भाई 35 वर्षीय रवि में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। साफसफाई का काम करने वाले परिवार में छोटा बेटा आकाश नशे का आदि बताया जा रहा है।

घटना के अनुसार, रवि घर में था जब उसका छोटा भाई आज शाम घर पहुंचा। आकाश ने रवि के साथ कहासुनी के बाद उसके सिर पर पत्थर से वार कर दिया। इसके बाद उसने घायल रवि के सिर पर कांच की बोतल भी दे मारी।

मोहल्ले ने इस पूरी घटना को देखा और पुलिस को सूचित किया। उन्होंने घायल रवि को अस्पताल भेजा और आकाश को कब्जे में लेकर रस्सियों से बांध दिया। दोनों के पिता मेले में सफाई का कार्य करते हैं। अस्पताल से जानकारी मिली है कि रवि को नौ टांके आए हैं।
बड़े भाई रवि ने बताया कि वो शाम को घर में बैठा था, जब उसका छोटा भाई आकाश नशे की हालत में घर आया और बेवजह सर पर पत्थर मार दिया और फिर बोतल फोड़ दी। कहा कि इस घटना को पूरा मोहल्ला देख रहा था।

पिता ने बताया कि वो नंदा देवी महोत्सव में सफाई का काम कर रहे थे और जब घर लौटे तो किसी ने रास्ते मे बताया कि उनके बेटों के बीच झगड़ा हुआ है। वो सीधे अस्पताल भागकर आए हैं और उन्हें लड़ाई का कारण पता नहीं है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts