गुड न्यूज : नवरात्रि के 9 दिन मनाया जाएगा नारी शक्ति उत्सव

आगामी नवरात्रि 22 से 30 मार्च तक उत्तराखंड सरकार द्वारा नारी शक्ति उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है।

उत्तराखंड के संस्कारों में देवी स्तुति का महत्वपूर्ण स्थान है।

यह जानकारी देते हुए महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के सचिव हरीश चंद्र सेमवाल ने बताया कि उत्तराखंड की कुल देवी नंदा हमारी आस्था ही नहीं हमारे समाज में नारी शक्ति की महत्ता को भी परिलक्षित करती है। इसलिए यह निर्णय लिया गया है।

इस परिपेक्ष्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए हैं कि इस अवसर पर प्रत्येक जिले में देवी उपासना के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं और इनमें महिलाओं एवं बालिकाओं की सहभागिता अवश्य सुनिश्चित की जाए।

प्रदेश भर में आयोजित होने वाले इस उत्सव को जिला अधिकारियों द्वारा गठित समिति के माध्यम से किया जाएगा।

आयोजन स्थल के आसपास साफ-सफाई ध्वनि प्रकाश और अन्य व्यवस्थाएं जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।

सचिन सेमवाल ने बताया कि इस आयोजन के लिए प्रत्येक जिले को एक लाख रुपये की धनराशि संस्कृति विभाग के माध्यम से दी जाएगी।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts