हादसा (दुखद) : ऑन ड्यूटी सड़क हादसे में शहीद हुआ उत्तराखंड का एक और लाल

दिनेशपुर उधम सिंह नगर

रिपोर्ट विशाल सक्सेना

जम्मू में तैनात वीर जवान सैनिक आसीत कुमार  निवासी दिनेशपुर थाना क्षेत्र खटोला ग्राम सभा के लक्खीपुर ऑन ड्यूटी सड़क हादसे में शहीद होने के बाद विधि विधान से उनके पार्थिव शरीर को सलामी दी।

देश के लाल की शहादत पर विधायक अरविंद पांडे,पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल तथा रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने उनको नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। 

विधायक शिव अरोरा ने शहीद असीम के परिजनों से मुलाकात कर उनको ढांढस बंधाया ओर इस दुःख को सहने हेतु हिम्मत रखने को कहा ।

आसीत कुमार का पार्थिव शरीर जब गांव पहुंचा तो क्षेत्र के हजारों लोगों ने नाम आंखों से श्रद्धांजलि दी ।

अपर जिलाधिकारी गौरव पांडे तहसीलदार एवं अरविंद पांडे रुद्रपुर के भाजपा के विधायक शिव अरोड़ा,पूर्व विधायक राजकुमार ठकराल एवं सेना से आए हुए अधिकारियों ने पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि से श्रद्धा पूर्व और नाम आंखों से विदाई दी।

आसीत जब छुट्टी में घर आते थे अपने सभी मित्रों एवं सभी गुरुजनों को से मिलते थे,बहुत ही मिलनसार व व्यावहारिक थे ।

उनके क्लासमेट का कहना है हमें विश्वास नहीं हो रहा कि आसीत हमारे बीच में नहीं है । युवा है अभी एक बेटा 10 वर्ष का है,  मां-बाप बूढ़े हो गए और एक छोटा भाई है।

परिजनों का रो रो का बहुत बुरा हाल है, उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि आसीत हमारे बीच अब नहीं रहा ।

रुद्रपुर के भाजपा के विधायक शिव अरोड़ा ने कहा हम लोग मुख्यमंत्री से बात करके आसीत के नाम पर एक प्रवेश द्वार बनाएंगे और जो भी हमारी सरकार कोई ना कोई सहयोग जरूर करेगी उनके परिवार के लिए।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!