बड़ी खबर : हाईकोर्ट के हंटर का खौफ। भरतरी बने हॉफ

राजीव भरतरी ने एक बार फिर उत्तराखंड वन विभाग के मुखिया के तौर पर अपना पदभार संभाल लिया है।

राजीव भरतरी ने हाईकोर्ट के आदेश जारी किये जाने के बाद भी काफी खिंचातानी के बीच पदभार लिया।

राजीव भरतरी सुबह ही वन विभाग के कार्यालय पहुंच गये थे,जबकी उत्तराखंड शासन की तरफ से लगातार विलंभ किया जा रहा था। तकरीबन साढ़े तीन घंटे के इंतजार के बाद भरतरी को पदभार संभालने की आदेश प्राप्त हुए।

राजीव भरतरी ने इसे प्रशासनिक अधिकारीयों की जीत बतायी। उन्होने कहा कि आगे आने वाले सभी प्रसाशनिक अधिकारीयों के लिए ये फैसला एक सीख की तरह होगा।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts