उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आई भीषण आपदा के बीच राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की ओर से रविवार को धराली और आसपास के प्रभावित क्षेत्रों के लिए चिन्यालीसौड़ हेलीपैड से राहत सामग्री भेजी गई, जिसे उप जिलाधिकारी पुरोला और एसडीओ उत्तरकाशी को सौंपा गया।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि राहत अभियान लगातार जारी रहेगा और कार्यकर्ता आपदा प्रभावित परिवारों से मिलकर उनकी जरूरतें जान रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से त्वरित और ठोस कदम उठाने की अपील की।
क्यारक गांव अब भी इंतजार में
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय डोभाल ने आरोप लगाया कि भटवाड़ी तहसील के क्यारक गांव में आपदा के पांच दिन बाद भी कोई सरकारी या प्रशासनिक मदद नहीं पहुंची है।
उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को धराली में आई आपदा के दिन ही क्यारक गांव में भारी बारिश और भूस्खलन से अवतार सिंह पंवार के घर में गहरी दरारें पड़ गईं, जिससे घर रहने लायक नहीं रहा।
गांव भटवाड़ी मुख्य मार्ग से महज 50 मीटर की दूरी पर है, फिर भी प्रशासनिक लापरवाही के कारण न कोई राहत सामग्री पहुंची और न ही किसी अधिकारी ने हालात का जायजा लिया।
आजीविका भी खतरे में
पीड़ित परिवार का कहना है कि आपदा में उनकी बकरियां भी मारी गईं, जो उनकी आजीविका का मुख्य साधन थीं। अब परिवार पर घर और रोज़गार—दोनों का संकट मंडरा रहा है।
संजय डोभाल ने जिला प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेकर राहत और पुनर्वास की व्यवस्था करने की मांग की।
मौके पर मौजूद रहे पार्टी पदाधिकारी
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय डोभाल, प्रदेश प्रचार सचिव विनोद कोठियाल, टिहरी जिलाध्यक्ष विशन कंडारी, सैनिक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष भगवती प्रसाद नौटियाल और वरिष्ठ समाजसेवी कुलदीप कठैत मौजूद रहे।


