इंद्रजीत असवाल
सतपुली पौड़ी गढ़वाल
सतपुली : वैसे तो सड़को की खस्ताहाल हालात कोई पुराने नही है ,आये दिन सोसल मीडिया पर सड़को की गुणवक्ता पर सवाल खड़े होते रहते हैं , लेकिन सवाल तब बड़ा होता है जब खुद पीडब्ल्यूडी मंत्री जी की विधानसभा की सड़कों पर सवालिया निशान खड़े हो।
जी हाँ आज हम आपको पीडब्ल्यूडी व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज जी की विधानसभा व एक ओर महाराज जिनका नाम महंत दिलीप सिंह रावत है उनकी विधानसभा की इस सड़क को दिखा रहे हैं ।
शुरुवात में चौबट्टाखाल बीच में लैंसडाउन फिर चौबट्टाखाल फिर लैंसडाउन ,इस सड़क का नाम है सतपुली वाया कांडा खाल सिसलडी मोटर मार्ग।
इस पर आजकल पैचिंग का काम चल रहा है वो भी उन जगहों पर जहाँ उसकी जरूरत कम है ,लेकिन जिस जगह पर उसकी जरूरत है,वहां झाड़ू तक नही मारा जा रहा है। खड्डे भरने की बात ही अलग है, शायद जनता इन खड्डों का सबक 2022 में दिखाने को तैयार है ।
तल्ला हंदुल से गैन गांव के पास बड़े रूप में सड़क खराब है ।यहाँ पर कोई पैचिंग नही, आगे पुडेर गांव से मन्जकोट कोई पैचिंग नही, उसके बाद किमार के ठीक सामने केसू भैजी के घर के ऊपर जहाँ सड़क बुरी तरह से खराब है। यहाँ भी विभाग को छोड़ दिया, फिर पम्प हाउस से आगे पठखोली ये भी छोड़ दिया।
विभाग ने तो वहाँ, जहाँ जरूरत भी नही थी तो अब इन दो महाराजाओं को क्यों न नेशनल सड़क अवार्ड से सुशोभित किया जाय, ये लोग इस सड़क पर कई बार आ चुके हैं लेकिन इनकी गाड़िया लग्जरी है व इनकी गाड़ियों के सीसों पर पर्दे होते हैं जिस वजह से इनको सड़क के खस्ताहाल नजर नहीं आते।
अब इस बारे में हमारे द्वारा पीडब्ल्यूडी एक्सन विवेक सेमवाल जी से बात की गई तो इनका कहना था, कि इन्होंने पूरी सड़क पेंटिंग के लिए प्रस्ताव दिया है तब तक ये पैचिंग का कार्य किया जा रहा है।
इसके बाद हमारे द्वारा पीडब्ल्यूडी मंत्री व यहाँ के विधायक श्री सतपाल महाराज जी के जनसंपर्क अधिकारी राय सिंह नेगी जी से बात की गई तो उनका कहना था, कि वो तत्काल विभाग को निर्देशत कर रहे हैं। अब देखते कल उनके निर्देशन में क्या नया होता है।
क्षेत्र के भाजपा नेताओं का कहना है कि विगत साढ़े चार सालों में कांडा खाल क्षेत्र में कोई भी कार्य नही हुआ है और इस सड़क पर पेंटिंग व मंदिर बजट गोल होना, पम्प हाउस में यात्री सेड ,राजकीय इंटर कालेज कांडा खाल व कांडा मल्ला सड़क मार्ग से जुड़ना आदि के लिए उनके द्वारा कई बार मंत्री जी से कहा गया लेकिन उनकी अनसुनी हुई है जिस कारण वो अब भाजपा की किसी भी बैठक में समलित नही हो रहे हैं, कारण है कि वो अब स्थानीय जनता से किन उपलब्धियों के ऊपर वोट करने को कहेंगे।