कमल जगाती, नैनीताल
दरअसल, पूरा मामला बदायूं के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपूरा गांव का है, जहां रहने वाली रेहाना की शादी इसी गांव के अहमद शरीफ से 25 फ़रवरी 2017 को हुई थी। पति अक्सर दहेज के लिए रेहाना को प्रताड़ित करता रहता था। शादी के बाद दोनों में अनबन शरू हो गई और इसी बात से नाराज पति ने अपनी पत्नी को मारने का प्लान तैयार कर लिया। उसने अपने दोस्तों को ही पत्नी मारने की सुपारी दे दी। पुलिस ने मामले को दूसरे थाने का बताकर कुछ नहीं बोला।
देखिए वीडियो
पति उत्तराखंड के सितारगंज में पिछले 6 महीनों से रह रहा था । यहां पर उसने कुछ सपेरों का सहारा लेकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने का प्लान तैयार कर लिया। तीन दिन पहले वो अपनी पत्नी को साथ में सितारगंज ले गया और उसे सांप से कटवाकर मारने का प्रयास किया। गनीमत यह रही की रेहाना बच गई । मामला खुलने के बाद पत्नी को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में, घटना अन्य जगह का होने की बात कहकर कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है। उधर पिता ने न्याय की मांग की है । उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया कि उनके दामाद ने दो लोगों के साथ मिलकर उनकी बेटी को सांप से कटवाया है। पुलिस जांच कर कार्रवाई में जुट गई है।