बड़ी खबर: उत्तराखंड के बेटे ने कजाकिस्तान में लहराया परचम, जीते दो गोल्ड मेडल

उत्तराखंड के युवा पूरे देश और विदेश में उत्तराखंड के नाम को अलग-अलग क्षेत्र में रोशन कर रहे हैं।ऐसे ही उत्तराखंड के युवा स्पोर्ट्स में भी अपना परचम लहरा रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टर में देहरादून के बेटे साहिल कुरैशी ने कजाकिस्तान के अल्माती शहर में चल रही विश्व कप पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीतकर समूचे देश का नाम रोशन किया।

साहिल कुरैशी ने ओपन वेट कैटेगरी में स्ट्रिक कर्ल्स और फुल पावर लिफ्ट मे स्वर्ण पदक जीते। इसके पूर्व साहिल ने इसी वर्ष रूस के पीटर्सबर्ग में प्रतिभाग कर दो स्वर्ण जीते थे। टीम के प्रशिक्षक देहरादून के अर्जुन गुलाटी हैं।

जब हमने अर्जुन गुलाटी से बात कि तो उन्होंने हमें बताया कि साहिल कुरैशी एक प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं। गेम से तीन दिन पहले ही एक एक्सीडेंट में उसके पिता की मृत्यु हो गई। फिर भी वह खेलने गया क्यूंकि उसने कहा कि मेरे पिता चाहते थे कि मैं उत्तराखंड सहित देश का भी मैं नाम रोशन करूं।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts