Ad
Ad

हादसा: खाई में गिरने से बाल-बाल बची बस , 21 लोग थे सवार

जनपद टिहरी गढ़वाल 

नीरज उत्तराखंडी 

देहरादून से उत्तरकाशी जाती हुई बस हादसे का शिकार हो गई । गनीमत रही कि बस खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई,जिससे बस में किसी भी तरह की जान माल की कोई हानि नहीं हुई।

कॉलर द्वारा अवगत करवाया गया कि देहरादून- सुवाखोली- मोरियाना-उत्तरकाशी वाले रोड पर एक रोडवेज  मुरैना टॉप सड़क से उतरकर पेड़ पर अटक गई। थाना छाम थात्युद तथा sdrf UKI मौके पर है गाड़ी में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं है सभी लोग सुरक्षित हैं।

SH 30 सुवाखोली अलमस् नगुण भवान मार्ग पर स्थान-मोरियाणा टॉप के समीप 1 रोडवेज बस सड़क से बाहर निकल गयी, जो पेड़ों पर अटक गई। रोडवेज संख्या UK 07 GA 3246 प्रातः 5:30 बजे देहरादून से उत्तरकाशी के लिए चली थी। बस में कुल 21 सवारी थी, जो कि सुरक्षित हैं।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!