नीरज उत्तराखंडी
आराकोट मोरी ,
14अगस्त 2023
मोरी विकास खंड के आराकोट बंगाण क्षेत्र में 18 अगस्त 2019 को आई भीषण जल आपदा के जख्म अभी ठीक से भर भी नहीं पाए थे कि विगत रविवार को फिर एक और जल आपदा ने दस्तक देकर क्षेत्रवासियों को दहला दिया ।
क्षेत्र में हुई भारी वर्षा के चलते बादल फटने से दुचाणू व टिकोची के मध्य बहने वाले गदेरे में अचानक जलस्तर बढ़ गया । जल प्रलय में 2 आवासीय भवन 3 गोशालाएं बाढ़ की भेंट चढ़ गई वही एक महिला सहित कई मवेशियों के बहने की सूचना है।
जानकारी के अनुसार विगत रविवार को दुचाणु व टिकोची के बीच में बहने वाले गदेरे में बादल फटने के बाद आये भारी उफान ने तबाही मचा दी । बढ़े जलस्तर ने 2 आवासीय भवनों व 3 गोशालाओं को नुकसान पहुंचाया है। हादसे में एक महिला भूमि देवी (55) पत्नी मदन सिंह सहित कई मवेशियों के बहने की सूचना है। वही दो लोग गंभीर घायल बताए जा रहें हैं। जिनको उपचार हेतु अस्पताल ले जाया जा रहा है।
एसडीआरएफ सहित् यूनी व मोरी पुलिस, तहसीलदार मोरी घटना स्थल हेतु रवाना हो गये हैं। लेकिन मार्ग अवरुद्ध होने से मौके पर नहीं पहुंच पाए हैं
क्षेत्र विधायक दुर्गेश्वर लाल ने बताया कि सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने तथा प्रभावितों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गये है।
वही कांग्रेस अध्यक्ष यमुनाघाटी दिनेश चौहान ने बताया कि शासन व प्रशासन से लगातार आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण आराकोट में एसडीआरएफ के तैनाती की मांग की जा रही है। विगत रविवार को अगर मौके पर एसडीआरएफ होती तो महिला और मवेशियों को बचाया जा सकता था।
उप जिलाधिकारी देवानन्द शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है । पीएमजीएसवाई विभाग को मोटर मार्ग खोलने के निर्देश दिये गये हैं । रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी