देहरादून, अक्टूबर 2025 —
राजधानी देहरादून में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तो सरकारी कार्यालय भी चोरों से सुरक्षित नहीं रहे। ताज़ा मामला देहरादून नगर निगम कार्यालय का है, जहां एक चोर ने रविवार को छत तोड़कर ऑफिस में सेंध लगा दी।
सुबह जब कर्मचारी कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने देखा कि छत टूटी हुई है और बिजली के तार तहस-नहस हैं। पूरे विभाग में अफरा-तफरी मच गई।
रोशनदान तोड़कर घुसा चोर, फाल्स सीलिंग से गिरा नीचे
घटना नगर निगम परिसर स्थित भूमि अनुभाग कार्यालय की है। रविवार को दिनदहाड़े एक चोर ने रोशनदान का शीशा तोड़कर अंदर प्रवेश किया।
बताया जा रहा है कि चोर फाल्स सीलिंग तोड़ते समय नीचे गिर गया, जिससे वह घबरा गया और बिना कुछ चोरी किए ही वहां से भाग निकला।
देखें वीडियो:
कार्यालय में नुकसान – कंप्यूटर और यूपीएस क्षतिग्रस्त
घटना के दौरान फाल्स सीलिंग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और वहां रखे कंप्यूटर व यूपीएस को नुकसान पहुंचा।
कर्मचारियों ने तुरंत मामले की सूचना नगर निगम प्रशासन और पुलिस को दी। फिलहाल सर्विलांस फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।


