गुड न्यूज: कर्तव्यनिष्ठता का मिला इनाम सुनील राज बने एसडीएम

रिपोर्ट : जयप्रकाश नोगाई 

श्रीनगर/ गढ़वाल।

पहाड़ में पहाड़ जैसी समस्याओं से जूझकर पहाड़ के  युवाओं ने पहाड़ का नाम रोशन किया है ।

आपको बता दें सरल एवं सहज व्यक्तित्व के धनी गढ़वाल मंडल के दूरस्थ क्षेत्र गैरसैण के मध्यम वर्गीय परिवार में पले बढ़े  सुनील राज आज युवाओं के लिए एक रोल मॉडल बन चुके हैं । 

आपको बता दें,सुनील राज 2013 बैच में तहसीलदार बने थे । सुनील राज ने निस्वार्थ कर्तव्यनिष्ठ भाव से राजस्व विभाग में तहसीलदार पद पर तहसील रुद्रप्रयाग ,श्रीनगर ,कोटद्वार, कीर्तिनगर एवं केदारनाथ में अपनी सफल सेवाएं दी।

यह इस युवा की ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठता का  पारितोषिक है कि अभी भी क्षेत्र की जनता/जनप्रतिनिधि इस युवा की  ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठता का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं । 

सुनील राज  के एसडीएम के पद प्रोन्नति की खबर सुनकर उनके गृह क्षेत्र में खुशी का माहौल है एवं इस अवसर पर सोशल मीडिया के माध्यम से युवा / शुभचिंतक उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts