गिरीश चंदोला /चमोली
थराली / निकाय चुनाव के लिए राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों की तैयारियां जोरों पर हैं ,वहीं थराली नगर पंचायत चुनाव में नाम वापसी के दिन अब चुनाव रोमांचक मोड़ पर आ चला है ।
दरसल थराली नगर पंचायत के चुनाव के लिए अध्यक्ष पद पर भाजपा से सुमन देवी,कांग्रेस से सुनीता रावत समेत थराली वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर प्रीति देवी और देवराडा वार्ड से अध्यक्ष पद पर गोविंदी देवी ने नामांकन कराया था लेकिन नाम वापसी के दिन देवराडा वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर गोविंदी देवी ने अपना नामांकन वापस कर लिया है,वहीं देवराडा वार्ड से सभासद पद के दोनों प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है ।
यहां सभासद पद के लिए कांग्रेस से सीमा देवी और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अनीता देवी मैदान में थी लेकिन दोनों ही प्रत्याशियों के नामांकन वापस लेने के बाद देवराडा वार्ड में सभासद पद पर अब कोई भी प्रत्याशी मैदान में नहीं है ।
वहीं नाम वापसी लेने वाले प्रत्याशियों ने नाम वापस लेने के पीछे चुनाव बहिष्कार के एलान को वजह बताया ।
प्रत्याशियों का कहना है कि देवराडा के ग्रामीणों ने पूर्व में भी चुनाव बहिष्कार का एलान किया था और लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया था लेकिन शासन प्रशासन ने उनकी मांगों को दरकिनार किया था, वहीं अब देवराडा वार्ड के निवासियों ने देवराडा को नगर पंचायत से पृथक करने की मांग को लेकर फिर एक बार चुनाव बहिष्कार का ऐलान करते हुए दावेदारों के नामांकन वापस करवा लिए हैं।