कमीशन लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए लोक निर्माण विभाग के जेई को कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई हैं। इसके साथ ही 1लाख रुपए का अर्थदंड भी लगाया है।
पिथौरागढ़ में कमीशन मांगने के आरोप में छह साल पहले विजिलेंस के हत्थे चढ़े लोक निर्माण विभाग के जेई अमित गिरि को कोर्ट ने दोषी पाते हुए पांच साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रथम-विशेष न्यायाधीश, भ्रष्टाचार निवारण ९ हल्द्वानी नीलम रात्रा की अदालत ने जेई गिरि पर एक लाख रुपये अर्थदंड भी लगाया है।
जुर्माना अदा न करने पर छह माह का अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतना होगा।
जानकारी के अनुसार,रामड़ी छोटी फतेहपुर हल्द्वानी निवासी ठेकेदार धीरेंद्र सिंह की शिकायत पर विजिलेंस ने फरवरी 2018 को लोनिवि के हरिद्वार निवासी जेई अमित गिरि को 8500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया था।