हल्द्वानी। उत्तराखंड स्नातक प्रतियोगी परीक्षा-2025 में हुए कथित नकल प्रकरण की जांच को लेकर गठित आयोग ने आज से दो दिवसीय जनसुनवाई और जन संवाद कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है। यह जनसुनवाई माननीय न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) यू.सी. ध्यानी की अध्यक्षता में चल रही है।
जनसुनवाई में शामिल हुए अभ्यर्थी, शिक्षक और नागरिक
जनसुनवाई के पहले दिन बड़ी संख्या में अभ्यर्थी, शिक्षक, मीडियाकर्मी और आम नागरिक शामिल हुए। आयोग के समक्ष सभी ने अपनी बात रखी और सुझाव दिए। इस प्रक्रिया का उद्देश्य जांच को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाना है ताकि छात्रों और जनता का विश्वास बना रहे।
छात्रों की प्रमुख मांगें
सुनवाई के दौरान छात्रों ने आयोग के सामने कई अहम मुद्दे रखे।
- परीक्षा को नकल विहीन कराने की मांग
- UKSSSC द्वारा कराई गई परीक्षा को रद्द कर पुनः आयोजित करने का सुझाव
- भविष्य में पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित करने की अपील
सुझाव शामिल होंगे जांच प्रक्रिया में
जांच आयोग ने सभी पक्षों की बात गंभीरता से सुनी और आश्वासन दिया कि जनसुनवाई के दौरान मिले सुझावों को जांच प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। इससे जांच रिपोर्ट अधिक सशक्त और निष्पक्ष बनेगी।
कल रुद्रपुर में होगी सुनवाई
आयोग की जनसुनवाई का दूसरा चरण कल हल्द्वानी और रुद्रपुर दोनों जगह आयोजित होगा। बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के फिर से शामिल होने की संभावना है।


