Uttarakhand News: पिता के हाथों सजे बेटे के कंधों पर सितारे। पुरोला के हर्षित पांडेय बने भारतीय सेना अधिकारी

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला, 7 सितंबर 2025। उत्तरकाशी जिले के पुरोला क्षेत्र से एक प्रेरणादायक खबर सामने आई है। एलआईयू पुरोला में तैनात उप निरीक्षक अरुण पांडेय के सुपुत्र हर्षित पांडेय ने भारतीय सेना के अधिकारी बनकर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

पुरोला से शुरू हुई शिक्षा, सेना अधिकारी बन किया गौरवान्वित

हर्षित पांडेय ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय इंटर कॉलेज, पुरोला से पूरी की। बचपन से ही सेना में जाने का सपना देखने वाले हर्षित ने अथक परिश्रम और हौसलों की उड़ान से यह मुकाम हासिल किया। उनकी सफलता से युवाओं में नया जोश और ऊर्जा का संचार हुआ है।

ओटीए गया में हुई पासिंग आउट परेड

शनिवार को बिहार के गया स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA) में 27वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 207 कैडेट्स ने भारतीय सेना में सैन्य अधिकारी के रूप में कमीशन प्राप्त किया।

परेड के मुख्य अतिथि भारतीय सेना की सेंट्रल कमान के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेन रहे। इसी दौरान भावुक क्षण आया जब पिता उप निरीक्षक अरुण पांडेय ने अपने बेटे हर्षित के कंधों पर सेना अधिकारी के सितारे सजाए।

क्षेत्र में खुशी की लहर, युवाओं के लिए प्रेरणा

हर्षित पांडेय की इस उपलब्धि से उत्तरकाशी जिले और पुरोला क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। लोग उन्हें क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा मान रहे हैं। उनकी सफलता यह संदेश देती है कि कड़ी मेहनत, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण से हर सपना पूरा किया जा सकता है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts