पार्टी संरक्षक श्री बिनोद नेगी जी के अध्यक्षता में आज केन्द्रीय कार्यकारणी समिति की मीटिंग हुई जिसमें पुरानी कार्यकारणी भंग कर नई केन्द्रीय कार्यकारणी का गठन /पार्टी के सभी पदों पर नई नियुक्तिया हुई है अध्यक्ष : शेखर सिंह नेगी , उपाध्यक्ष: डीपीएस रावत, महासचिव : जगदम्बा प्रशाद नौटियाल , सचिव : सुरेंद्र सिंह चौहान कोषाध्यक्ष: सीएम चमोली, संगठन सचिव: अमर सिंह नेगी , मीडिया प्रभारी विवेक नेगी रक्षा मोर्चा के कई कार्यकर्ता /सदस्य मौजूद थे जिसमे कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ली और संकल्प लिए कि पार्टी को हम ग्राउंड लेवल पर मजबूत करेंगे।
पार्टी संरक्षक श्री बिनोद नेगी ने कहा कि
हम आगामी लोकल चुनाव में भी रक्षा मोर्चा अपने उम्मीदवार को खड़ा करेगी और विधानसभा 2027 में सभी 70 सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी। जिसके लिए पार्टी सभी विधानसभा सीटों पर भ्रमण करेगी और आम जनता की भी राय लेगी ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी अपना घोषणापत्र तैयार करेगी और आप जनता तक पहुंचने में मदद मिलेगी,
बिनोद नेगी ने कहा कि पहाड़ राज्य तो मिला पर उसका फायदा पहाड़ी लोगो को नहीं मिला हमारा जंगल जमीन पानी से भी हमारा अधिकार सब धीरेधीरे कुछ खत्म हो रहा है और बाहरी राज्यों के लोगों का कब्ज हो रहा है इस पर सरकार का गम्भीरता से सोचना चाहिए, सरकार को शक्त भू कानून लागू करना चाहिए।