चम्पावत के तिमलागुट से पीपलढीग टू अल्मोड़ा मोटर मार्ग कर रहा डामरीकरण इंतजार

इंद्रजीत असवाल 

उत्तराखंड सरकार भले गड्ढा मुक्त एप का दावा कर ले लेकिन आज भी पहाड़ के गांव गांव को जोड़ने वाली सड़के जीर्ण अवस्था में है।

विकास के लिए मुख्य माध्यम है सड़क मार्ग, लेकिन इन सड़को की सुध लेने वाला कोई नही….  

जो फोटो में आप देख रहे हैं वह चम्पावत जिले के तिमलागुट से पीपलथीग गांव को जोड़ने वाली सड़क है जो आगे जाकर अल्मोड़ा में मिलता है लगभग 3 से ज्यादा गांवों को जोड़ती है साथ यहां की आबादी भी 800 से ज्यादा है ।

इस सड़क बहुत बुरे हाल है डामर  जगह जगह से  उखड़ा है और सड़को में जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे बने है जो किसी अनहोनी ,बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहे हैं।।

वहीं विभिन्न गांवों से जोड़ने वाली इस सड़क भी बुरे हाल  है ।।

आखिर पहाड़ की सड़के कब गड्ढा मुक्त होंगी यह प्रशन 24 साल से मन में कौंध रहा है।

 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts