रोडवेज बस ने गलत तरीके से ओवरटेक करने के चलते दो बाइक सवार और एक स्कूटी सवार को कुचल दिया,जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि एक को गंभीर घायल है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह ऋषिकेश डिपो की एक बस हरिद्वार से रुड़की आ रही थी,जैसे ही बस रुड़की लक्सर हाईवे पर नगला इमरती से आगे एक पेट्रोल पंप के सामने पहुंची आगे चल रही एक बस को गलत साइड से ओवरटेक करने लगी। इसी दौरान सामने से आ रही दो बाइक और एक स्कूटी को बस ने अपनी चपेट में ले लिया।
बस की चपेट में आकर तीनों वाहन दूर तक घिसटते चले गए। वहीं, चालक बस मौके पर छोड़कर फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई जिससे जाम लग गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक घायल को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।