ब्रेकिंग : आरटीए बैठक के महत्त्वपूर्ण निर्णय

आरटीए ( रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ) की बैठक में महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैl

पढ़िए: 

  • सभी सार्वजनिक वाहनों में अब डस्टबिन रखना हुआ अनिवार्य.
  • विक्रम चालकों को 31 जनवरी तक परमिट जमा करने की अंतिम तारीख थी, विक्रम चालकों को अब 28 फरवरी आवेदन करने की अंतिम तिथि.
  • पुराने वाहनों के परमिट पर भी लगा सकेंगे सीएनजी.
  • ई रिक्शा के संचालन को लेकर पुलिस और परिवहन विभाग की बनेगी एक संयुक्त टीम.
  • रोडवेज की हड़ताल को रोकने को लेकर बसों की बढ़ाए जायेगी संख्या.
  • उत्तर प्रदेश से 150 बसों की अतरिक्त व्यवस्था की गई है.
  • देहरादून से लगे पांच मार्गो के लिए 70 बसों की व्यवस्था.
  • दिल्ली के लिए 30 बसों की व्यवस्था.
  • पहाड़ों के लिए 165 बसों की व्यवस्था.
  • सभी सार्वजनिक वाहनों पर वीएलटीडी लगाना अनिवार्य.
- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!