रुद्रप्रयाग जिले में सोमवार सुबह गौरीकुंड हाईवे पर मुनकटिया भूस्खलन ज़ोन में एक बड़ा हादसा हो गया। (Uttarakhand rudraprayag accident news)
सोनप्रयाग से गौरीकुंड की ओर जा रहा यात्री वाहन अचानक ऊपर से गिरे भारी बोल्डर की चपेट में आ गया। इस भीषण दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।(Uttarakhand accident news)
हादसा कैसे हुआ
लगातार हो रही तेज बारिश के कारण पहाड़ों से लगातार मलबा और चट्टानें गिर रही हैं। सोमवार सुबह करीब 11 सवारियों से भरा वाहन जैसे ही मुनकटिया क्षेत्र से गुजरा, ऊपर से एक बड़ा पत्थर सीधे वाहन पर गिर पड़ा। जोरदार धमाके के साथ वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और अंदर बैठे यात्री दब गए। (Uttarakhand Accident News Today)
रेस्क्यू और राहत कार्य
स्थानीय लोग और पुलिस-प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को सोनप्रयाग अस्पताल ले जाया गया। वहां से दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
मृतकों की सूची
- रीता (30 वर्ष), पत्नी उदय सिंह, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी
- चंद्र सिंह (50 वर्ष), पुत्र कलम सिंह, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी
घायलों की सूची
- नवीन सिंह रावत (35 वर्ष), पुत्र जयेंद्र सिंह, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी (रेफर)
- ममता (29 वर्ष), पत्नी चैन सिंह पवार, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी (रेफर)
- प्रतिभा (25 वर्ष), पुत्री गिरवर सिंह, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी
बारिश से बढ़ा खतरा
उत्तराखंड में लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। पहाड़ी क्षेत्रों में जगह-जगह भूस्खलन और बोल्डर गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। गौरीकुंड हाईवे पर यह दूसरा बड़ा हादसा है, जिसने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
👉 प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि भूस्खलन ज़ोन में सफर करते समय सावधानी बरतें और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें।


