मुख्य वन संरक्षक समीर सिन्हा से की मुलाकात। कहा स्थानीय युवाओं के हक हकुकों से न करें खिलवाड़।
एक तरफ चारधाम यात्रा जोरों पर चल रही है वहीं केदारनाथ वन प्रभाग के रुद्रनाथ आस्था पथ पर वर्षों से अस्थाई रोजगार कर रहे स्थानीय युवाओं की दुकानों और टेंटों को उजाड़ने का काम वन विभाग कर रहा है ।
आपको बता दें कि वन विभाग की एकतरफा कार्यवाही से स्थानीय युवाओं में आक्रोश व्याप्त है। वर्षों से इस आस्था पथ पर स्थानीय लोग दो चार महीने का रोजगार करते आ रहे हैं जिससे कि यात्रियों को भी इस दुर्गम चढ़ाई वाले ट्रेक पर चाय पानी और थकान मिटाने के अस्थाई आशियाने मिल जाते हैं ।लेकिन अब वन विभाग जबरन इन युवाओं के रोजगार को छीनने का काम कर रहा है।
ऐसे में पत्रकार नवल खाली ने मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव समीर सिन्हा से मुलाकात की और शीघ्र स्थानीय युवाओं के समाधान की बात कही। जिस पर समीर सिन्हा ने कहा कि जल्दी ही इसका समाधान निकाला जा रहा है ।
नवल खाली ने कहा कि स्थानीय युवाओं के हकों से खिलवाड़ नही करने दिया जायेगा । उन्होंने कहा कि ये माटी और थाती हमारे पूर्वजों की है और हमारे युवाओं के रोजगार को छीनने का प्रयास करने वालों के खिलाफ लगातार आवाज उठाई जाएगी।