दुःखद : जलाभिषेक करने आई दो लड़की पैर फिसलने के कारण नदी में बही

उत्तराखंड के सतपुली से दुखद खबर सामने आ रही है। जलाभिषेक करने आए तो लड़कियों का पैर फिसलने के चलते वह नदी में बह गई।

आज सुबह तड़के दो लडकिया वडल सैन गांव की जलाभिषेक करने दंगलेस्वर महादेव मंदिर में आई  । नदी में पैर फिसलने के कारण दोनों बह गई।

पुलिस टीम व स्थानीय लोगो द्वारा शव बरामद कर दिये गए हैं।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!