जल्दी ही खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार की पत्नी सोनिया शर्मा 29 अप्रैल को बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन करने वाली हैं।
खुद उमेश कुमार कहते हैं कि वह निर्दलीय हैं और निर्दलीय ही रहेंगे, भाजपा कांग्रेस ज्वाइन नहीं करेंगे।
लेकिन उनकी पत्नी को हरिद्वार लोकसभा की प्रभारी बनाए जाने की तैयारी है।
भले ही उमेश कुमार इस कार्यक्रम में उपस्थित ना रहे लेकिन पर्दे के पीछे से वही मैनेज करेंगे।
अगर उमेश कुमार लोकसभा का चुनाव लड़ते हैं तो बसपा से लोकसभा प्रभारी सोनिया शर्मा से कितनी मदद मिल पाएगी, यह देखने वाली बात होगी।
बहरहाल बसपा के हरिद्वार से 3 विधायक हैं और उनका मानना है कि सोनिया शर्मा के आने से बसपा को ताकत मिलेगी, कुनबा बढ़ेगा और पार्टी मजबूत होगी।
इसलिए बसपा सोनिया का स्वागत स्वैग से करने की तैयारी में है।
बसपा के कद्दावर नेता और लक्सर से विधायक हाजी शहजाद वैसे तो इस जॉइनिंग की जानकारी से इनकार करते हैं लेकिन खुद को पार्टी का सिपाही बताते हुए कहते हैं कि जो भी पार्टी में आएगा उसका स्वागत करेंगे।
मंगलौर से बसपा विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी भी सोनिया की आमद से उत्साह में है।
कुल मिलाकर बसपा के विधायक और नेता सोनिया शर्मा के आने से खुश हैं और बोल रहे हैं कि “आओ रानी हम देंगे पालकी !”