देहरादून। श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज (SGRRIM&HS) में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मेडिकल छात्र-छात्राओं ने अपने शैक्षणिक रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए मेडिकल मॉडल प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम का आयोजन माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य चिकित्सकों के योगदान को सम्मानित करना और भावी डॉक्टरों को नवाचार के लिए प्रेरित करना था।
कोरोना वायरस पर आधारित मॉडल को मिला प्रथम पुरस्कार
मॉडल प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता में तितिक्षा रावत, विभूति सादवार्ती और उनकी टीम को “कोरोना वायरस” विषय पर तैयार सूक्ष्म व आकर्षक मॉडल के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। द्वितीय स्थान सुहानी धवन, संजीवनी रांगड़ और उनकी टीम को “पैरा साइटिक एग्स इन स्टूल- रूटीन एंड माइक्रोस्कोपी” पर आधारित जानकारीपूर्ण मॉडल के लिए मिला। वहीं तृतीय पुरस्कार अनुष्का सालर, अंशुल गर्ग और उनकी टीम को “हाइपरसेंसिटिविटी रिएक्शन्स” पर रचनात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए प्रदान किया गया।
छात्रों ने पेश किए विज्ञान और नवाचार के बेहतरीन मॉडल
कार्यक्रम में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्रों (बैच 2023) ने एंटीबॉडी, एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस, मलेरिया माइक्रोस्कोपी, बैक्टीरियल सेल वॉल, एस्परजिलस प्रजातियाँ, रैब्डोवायरस, और इन्फ्लुएंजा जैसे सूक्ष्मजैविक विषयों पर शानदार मॉडल प्रस्तुत किए। ये मॉडल विभाग के फैकल्टी और परास्नातक छात्रों के मार्गदर्शन में तैयार किए गए।
फैकल्टी ने की छात्रों की सराहना
कार्यक्रम का मूल्यांकन निदेशक डॉ. मनोज गुप्ता, प्रोफेसर डॉ. पुनीत ओहरी (सामुदायिक चिकित्सा विभागाध्यक्ष) और डॉ. सुमन बाला (फार्माकोलॉजी विभागाध्यक्ष) द्वारा किया गया। निर्णायकों ने छात्रों की वैज्ञानिक सोच, टीमवर्क और प्रस्तुति कौशल की प्रशंसा की। डॉ. मनोज गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों को व्यावहारिक शिक्षा के साथ-साथ रचनात्मकता को भी विकसित करने का अवसर देते हैं।
कार्यक्रम का हुआ भव्य समापन
कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह और डॉ. सुलेखा नौटियाल (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, माइक्रोबायोलॉजी विभाग) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने सभी प्रतिभागी छात्रों, फैकल्टी और आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया और इसे एक प्रेरणादायक आयोजन बताया जो भावी चिकित्सकों को शोध, नवाचार और सेवा की भावना के लिए प्रेरित करता है।