भारी बारिश में देवदूत बनकर पहुंचे पुलिसकर्मी: एसआई कांतीलाल जोशी की टीम ने बचाई मजदूरों की जान

उत्तरकाशी/बड़कोट – शनिवार रात जब बड़कोट क्षेत्र मूसलधार बारिश और भूस्खलन की चपेट में था, तब पूरा इलाका डर और दहशत के साये में सिमट गया। लोग अपने घरों में कैद होकर प्रार्थना कर रहे थे कि कोई अनहोनी न हो। लेकिन ऐसे मुश्किल समय में भी पालीगाड़ चौकी प्रभारी एसआई कांतीलाल जोशी और उनकी टीम ने अपने कर्तव्य को सबसे ऊपर रखते हुए जान की परवाह किए बिना मैदान संभाल लिया।

जैसे ही उन्हें सिंलाई बैंड क्षेत्र में मजदूरों के फंसे होने की सूचना मिली, हेड कांस्टेबल प्रवीण प्रहार, कांस्टेबल पूरन तोमर और प्रवीण चौहान के साथ एसआई जोशी तत्काल मौके के लिए रवाना हुए। बारिश थमने का नाम नहीं ले रही थी, चारों तरफ अंधेरा और मलबा बिखरा था, लेकिन इन जाबांज पुलिसकर्मियों ने न तो डर को खुद पर हावी होने दिया और न ही हालातों को बहाना बनने दिया।

मजदूरों का रेस्क्यू कर दिखाई इंसानियत की मिसाल

खतरनाक रास्तों को पार कर जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो मजदूर बेहद डरे हुए थे। लेकिन पुलिस की मौजूदगी ने उन्हें राहत दी। टीम ने सभी फंसे मजदूरों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। सिर्फ बचाव कार्य ही नहीं, कांतीलाल जोशी और उनकी टीम ने मानसिक रूप से टूट चुके मजदूरों का हौसला भी बढ़ाया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने जताया आभार

घटना के प्रत्यक्षदर्शी तेज बहादुर ने भावुक होते हुए कहा,

“जोशी साहब और उनकी टीम उस रात हमारे लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं थे। सच में वो देवदूत बनकर आए थे। उनके बिना शायद हम आज जिंदा न होते।”

वर्दी में इंसानियत की चमक

एसआई कांतीलाल जोशी ने यह साबित कर दिया कि वर्दी सिर्फ कानून का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह संवेदनशीलता, साहस और इंसानियत की पहचान भी है। उन्होंने जो कार्य किया है, वह न सिर्फ पुलिस विभाग बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणादायक है।

प्रशासन और जनता से सराहना

स्थानीय प्रशासन और क्षेत्रवासियों ने जोशी और उनकी टीम के साहस और तत्परता की प्रशंसा की है। इस घटना ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि आपदा की घड़ी में हमारी पुलिस फोर्स हर हाल में जनता के साथ खड़ी है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts