एक्शन: शिक्षक निकला स्मैक तस्कर। दो युवक गिरफ्तार

बड़कोट, 14 अप्रैल 2025 | नीरज उत्तराखंडी

नशामुक्त देवभूमि मिशन के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़कोट पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों में से एक देहरादून के एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक है, जो खुद भी नशे की लत का शिकार रह चुका है।

थानाध्यक्ष बड़कोट दीपक कठैत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने राणा लॉज के पास से ऋषभ नौटियाल और सार्थक कुकरेती नामक दो युवकों को स्मैक की तस्करी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। दोनों के पास से 6.59 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है।

थानाध्यक्ष के अनुसार, दोनों आरोपी पहले नशामुक्ति केंद्र में रह चुके हैं। इनमें से एक, सार्थक कुकरेती, वर्तमान में देहरादून के एक निजी स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को नशे की ओर तो नहीं ले जा रहा था।

पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. सार्थक कुकरेती पुत्र विनोद कुकरेती, निवासी शिवकुंज कॉलोनी, मोथरोवाला, देहरादून (उम्र: 25 वर्ष)

  2. ऋषभ नौटियाल पुत्र विनोद नौटियाल, निवासी चपराड़ी सरनोल, थाना बड़कोट, उत्तरकाशी (वर्तमान निवास: आईटीआई गली, बड़कोट; उम्र: 19 वर्ष)

बरामदगी: 6.59 ग्राम स्मैक (अनुमानित बाजार मूल्य ₹2 लाख)

रेस्क्यू टीम:

  • उप निरीक्षक भूपेंद्र रावत

  • हेड कांस्टेबल अर्जुन नेगी

  • हेड कांस्टेबल सुनीत लखेड़ा

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!