दु:खद – महिला ने अपने बच्चों समेत खाया जहर,तीनों की मौत

सहसपुर के जस्सोवाला में महिला ने अपने दो बच्चों के साथ जहर खा लिया, जिससे तीनों की मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में दुख और सनसनी की लहर दौड़ पड़ी है।

सोमवार देर रात को सहसपुर के जस्सोवाला में एक मां ने अपने दो बेटो के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली,घर लौटे मृतक महिला के पति ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

मृतक महिला का पती इंद्रपाल सेलाकुई स्थित एक कंपनी में काम करता है। वह रोज की तरह बीते सोमवार को भी काम पर गया था। रात को जब वह ड्यूटी से घर लौटा तो घर का दरवाजा उसे बंद मिला।

आवाज लगाने के बाद भी जब अंदर से कोई जवाब नहीं आया, तो उसने आनन-फानन दरवाजे के ताले की कुंडी तोड़ी और अंदर गया ।

अंदर का नजारा देखकर वह हैरान रह गया, उसके पत्नी और दोनों लड़के सात व बारह साल मरे हुए थे। 

पुलिस ने आवश्यक कार्यवाई करते हुए शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है जाँच पड़ताल जारी है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts