बड़ी खबर : मेयर प्रत्याशी सुलोचना ईष्टवाल से मिले आरआरपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ..

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल की मेयर प्रत्याशी सुलोचना ईष्टवाल से मुलाकात कर उनके संतोषजनक प्रदर्शन पर बधाई दी। सेमवाल ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से नई ऊर्जा के साथ जन सेवा में जुटने की अपील की।
पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सुलोचना ईष्टवाल के आवास पर पहुंचे शिवप्रसाद सेमवाल ने उनको बुके देकर बधाई दी।
गौरतलब है कि सुलोचना ईष्टवाल को 6831 वोट प्राप्त हुए और वह चौथे स्थान पर रहीं। जबकि उत्तराखंड क्रांति दल को 4265 तथा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रविंद्र आनंद को मात्र 2464 वोट ही मिल पाए।
सुलोचना ईष्टवाल ने सभी पार्टी पदाधिकारी, समर्थकों और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर रीजनल पार्टी के प्रदेश सह सचिव राजेंद्र गुसांई, जिला अध्यक्ष बिशन सिंह कंडारी, ऊर्जा गठबंधन के सहयोगी तथा मूल निवास भू कानून समिति के संयोजक प्रांजल नौडियाल आदि आदि भी साथ में थे। सभी ने सुलोचना ईष्टवाल को बधाई दी और नई ऊर्जा के साथ जन संघर्षों में जुटने का संकल्प लिया।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!