बिग न्यूज: जानिए किस लापरवाही के चलते निलंबित हुए वन दरोगा और वन आरक्षी…

कार्बेट टाइगर रिजर्व की बेला रेंज के अन्तर्गत बेला भाबर बलोंक, पथरुवा पूर्वी बीट, कक्ष सं०-06 (बफर क्षेत्र) में 36 यूकेलिप्टिस बल्लियों के अवैध कटान की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी बेला द्वारा छापेमारी एवं धर-पकड़ के दौरान यूकेलिप्टिस बल्लियों के अवैध कटान में मो० गफूर पुत्र गुलाम रसूल, निवासी ग्राम कुमुगडार, थाना-रामनगर, शमशेर जली पुत्र आलम गीर निवासी ग्राम कुमुगडार, थाना-रामनगर को गिरफ्तार किया गया।

इनके कब्जे से 02 बुग्गी एवं एक मोटर साईकिल संख्या LIK19A1077 (हीरो डीलक्स) भी बरामद की गई, जिन पर वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

इन यूकेलिस्टिस बल्लियों के अवैध कटान में सम्बन्धित सैक्शन के वन दरोगा सहित वन आरक्षी की लापरवाही मानते हुए निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!