बड़ी खबर : जिम्मेदार लोग सोए कुम्भकर्ण की नींद,कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

इंद्रजीत असवाल 

विकासनगर देहरादून 

 

आपको बता दें कि सैकड़ो की संख्या में उत्तराखंड के बाजारों में विल्डिंगें बनी है जो कि जर्जर हालत में है l

आज हम आपको जो वीडियो /फ़ोटो दिखा रहे हैं, वो देहरादून के विकासनगर स्थित गणपति कॉम्प्लेक्स की है l

जहाँ पर पूरे कॉम्प्लेक्स की हालत खराब है विल्ड़िंग के ऊपर पीपल के वृक्ष जमे है व बगल की दीवार पर कई प्रकार के पौधे जमे हुए हैं,जिनकी जड़ें दुकानों के अंदर जा रही है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता हैl

कॉप्लेक्स के दुकानदारों द्वारा यहाँ पर संचालित होटल सम्राट के मालिक को कई बार सूचित किया गया है लेकिन उक्त होटल मालिक बड़ी दुर्घटना के इंतजार में है , पहले भी दुकानदारों के द्वारा इसकी जानकारी कॉम्प्लेक्स मालिको को दी गई थी लेकिन उन लोगों ने केवल रोपेरिंग का आश्वासन दिया था जो कि आज भी आश्वाशन तक ही सीमित है l

अब आपको बता दें कि इस मामले में हमारे द्वारा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी भट्ट जी से बात की गई तो उनका कहना था कि वे वन विभाग से मामले की जांच करवाएंगेl

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!