ब्रेकिंग: देर रात इनके हुए तबादले, देंखे आदेश

रुद्रपुर 

विशाल सक्सेना 

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने आधी रात के बाद कई प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्षों के तबादले किए हैं। 

  • खटीमा के निरीक्षक नरेश चौहान को बाजपुर का कोतवाल बनाया गया ।
  • सितारगंज के इंस्पेक्टर प्रकाश दानू को खटीमा स्थानांतरित किया। 
  • इंस्पेक्टर आशुतोष को थाना आईटीआई से जसपुर।
  • प्रवीण कोश्यारी बाजपुर से थाना आईटीआई।
  • भारत सिंह पीआरओ एसएसपी को प्रभारी एसओजी ऊधमसिंह नगर।
  • विजेंद्र शाह प्रभारी एसओजी से प्रभारी निरीक्षक ट्रांजिट कैंप।
  • सुंदरम शर्मा थाना ट्रांजिट कैंप से प्रभारी निरीक्षक किच्छा।
  • धीरेंद्र कुमार को किच्छा से पीआरओ एसएसपी बनाया गया।
  • उपनिरीक्षक राजेश पांडेय को गदरपुर से प्रभारी एएनटीएफ। 
  • भुवन जोशी को प्रभारी एसओजी काशीपुर से थानाध्यक्ष गदरपुर ।
  • जसवीर चौहान को प्रभारी एएनटीएफ से वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय नियुक्त किया गया है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!