Ad
Ad

भीषण सड़क हादसा: खाई में गिरा अनियंत्रित ट्रक । चालक की मौत, तीन घायल

 उत्तरकाशी, 25 मई 2025 (नीरज उत्तराखंडी)।
उत्तरकाशी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा धरासु-बंनचौरा मार्ग पर स्थित ग्राम मोरगी के पास शनिवार सुबह घटित हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, UK10CA 0592 नंबर का ट्रक बंनचौरा से धरासु की ओर आ रहा था, तभी ग्राम मोरगी के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर लगभग 30 फीट गहरी खाई में नीचे स्थित मोरगी रोड पर जा गिरा। वाहन में चालक सहित कुल चार लोग सवार थे।

हादसे में एक की मौत, तीन घायल

इस दुर्घटना में चालक संजय थापा (उम्र 44 वर्ष), पुत्र गोकुल थापा, निवासी धारवाली आरकेडिया ग्रांट, मोहेब्बेवाला, देहरादून, की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक में सवार

  • चंदन मेहतो (21 वर्ष), पुत्र सुग्रीव मेहतो, निवासी बेरिया, तिवारी टोला, बेतिया, बिहार,
  • बीर मेहतो (50 वर्ष), पुत्र लक्मी मेहतो, निवासी लालगढ़, बेतिया, बिहार,
  • तथा प्रकाश चौहान (36 वर्ष), पुत्र स्व. अत्तर सिंह चौहान, निवासी कांदीसोंड, थाना छाम, टिहरी गढ़वाल, घायल हो गए।

रेस्क्यू टीमों ने संभाला मोर्चा

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, राजस्व विभाग, एसडीआरएफ, और 108 एम्बुलेंस सेवा मौके पर पहुंची। सभी घायलों को सीएचसी चिन्यालीसौड़ में उपचार के लिए भेजा गया। वहीं मृतक चालक के शव को भी पोस्टमॉर्टम के लिए चिन्यालीसौड़ ले जाया गया।

हादसे के कारणों की जांच जारी

फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान के अनुसार वाहन अनियंत्रण के कारण यह हादसा हुआ। स्थानीय प्रशासन ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।

इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। प्रशासन ने पीड़ितों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!