रिपोर्ट: नीरज उत्तराखंडी | उत्तरकाशी, जुलाई 2025
चिन्यालीसौड़ तहसील क्षेत्र में अदनी-रौंतल मोटर मार्ग पर गुरुवार दोपहर करीब 1:50 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। वाहन संख्या UK-10CA-8081 रौंतल के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें तीन लोग सवार थे। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग, SDRF, 108 एंबुलेंस, और PMGYSY की JCB टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। मृतक अजय सिंह (32 वर्ष) ट्रक में फंसा हुआ था, जिसे निकालने के लिए जेसीबी और हाइड्रा मशीन की मदद ली जा रही है। हाइड्रा मशीन चिन्यालीसौड़ में मौजूद है, जिसका ऑपरेटर उत्तरकाशी से बुलाया गया है।
घायल व्यक्तियों की पहचान:
- सूरज सिंह (26 वर्ष), पुत्र श्री शैलेन्द्र, निवासी ग्राम कुमराडा, चिन्यालीसौड़। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें CHC चिन्यालीसौड़ से हायर सेंटर दून अस्पताल देहरादून रेफर किया गया है।
- रामशंकर (72 वर्ष), पुत्र श्री चन्द्रमोहन, निवासी ग्राम रौंतल, चिन्यालीसौड़। उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से CHC चिन्यालीसौड़ लाया गया है।
मृतक की पहचान:
- अजय सिंह (32 वर्ष), पुत्र श्री चन्दन सिंह, निवासी कुमराडा, चिन्यालीसौड़। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।