Uttarakhand UKPSC News: इस दिन होगी समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा। जानिए आयोग के महत्वपूर्ण निर्देश..

देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने राज्य निर्वाचन आयोग समीक्षा अधिकारी भर्ती की मुख्य परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं। परीक्षा का आयोजन आयोग के मुख्यालय स्थित परीक्षा भवन, हरिद्वार में 25 और 26 सितंबर को किया जाएगा।

आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

परीक्षा का कार्यक्रम

  • 25 सितंबर 2025
    • सुबह 9:00 से 12:00 बजे: सामान्य अध्ययन
    • दोपहर 2:00 से 5:00 बजे: हिंदी संरचना
  • 26 सितंबर 2025
    • सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे: निबंध

उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

  • 25 सितंबर को परीक्षार्थियों को सुबह 7:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा।
  • 26 सितंबर को परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सुबह 8:30 बजे तक पहुंचना होगा।
  • आयोग ने परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, जिन्हें उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

आयोग के अनुसार, परीक्षार्थियों को समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने और सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लाने की हिदायत दी गई है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts