नीरज उत्तराखंडी
उत्तरकाशी: भारतीय मौसम विभाग (IMD) दिल्ली से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में शनिवार तड़के 01:40 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.05 मापी गई, जबकि इसका केंद्र बाड़ाहाट रेंज के मान्डो जसपुर के जंगलों में स्थित था।
भूकंप का विवरण:
- समय: सुबह 01:40:01 (IST)
- तीव्रता: 2.05
- अक्षांश: 30.74°N
- देशांतर: 78.47°E
- गहराई: 5 किमी
जिला मुख्यालय और मनेरी क्षेत्र में महसूस हुए झटके
समस्त तहसील, थाना और चौकियों से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार, भूकंप के झटके जिला मुख्यालय और मनेरी क्षेत्र में हल्के रूप में महसूस किए गए, जबकि अन्य क्षेत्रों में कोई प्रभाव नहीं देखा गया।
किसी प्रकार की क्षति नहीं
फिलहाल भूकंप से किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और स्थानीय निवासियों को घबराने की आवश्यकता नहीं है।
भूकंप के बाद जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम अलर्ट मोड पर है, हालांकि कम तीव्रता होने के कारण भूकंप का कोई व्यापक प्रभाव नहीं पड़ा है।