देहरादून की विकास नगर नगर पालिका सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी धीरज बॉबी नौटियाल ने 632 वोटों से जीत हासिल कर ली है।
भाजपा प्रत्याशी नीरू चौहान गर्ग दूसरे नंबर पर रही है।
धीरज बॉबी नौटियाल विकासनगर की भीमावाला जिला पंचायत सीट से जिला पंचायत सदस्य भी हैं।