ग्राम विकास अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।क्षेत्र में सनसनी

नीरज उत्तराखंडी 

मोरी, 25 फरवरी 2025: उत्तरकाशी जिले के मोरी विकासखंड के आराकोट बंगाण क्षेत्र में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी निशु कुमार (27 वर्ष) ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मोरी थाना अध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें स्वेच्छा से आत्महत्या करने का उल्लेख किया गया है।

फोन नहीं उठाने पर हुआ शक, मकान स्वामी ने दी सूचना

जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से ग्राम कुमराडा, लक्सर, हरिद्वार निवासी निशु कुमार मोरी बाजार स्थित अपने कमरे में रह रहे थे। बीती रात जब उनके परिजनों ने फोन किया, तो कोई जवाब नहीं मिला। सुबह दोबारा कॉल करने पर भी फोन नहीं उठाने पर परिजनों ने मकान स्वामी को सूचना दी।

जब मकान मालिक उनके कमरे पर पहुंचे, तो दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां निशु कुमार का शव फांसी पर लटका मिला।

पुलिस जांच में जुटी, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

थाना अध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि मृतक के पास से बरामद सुसाइड नोट में आत्महत्या के पीछे किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी नौगांव भेजा जा रहा है।

पुलिस घटना की जांच में जुटी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आत्महत्या के पीछे कौन-से कारण रहे होंगे।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!