Uttarakhand Weather Alert: अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट

देहरादून, 31 अगस्त 2025।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तराखंड के कई जिलों के लिए अगले 24 घंटों का Weather Red Alert जारी किया है। पूर्वानुमान के मुताबिक, 31 अगस्त दोपहर 12:51 PM से 1 सितंबर दोपहर 12:51 PM तक प्रदेश के 7 जिलों – चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी और ऊधमसिंह नगर में Heavy Rainfall की संभावना है।

इन जगहों पर भारी बारिश और Thunderstorm का खतरा

IMD forecast के अनुसार, इस दौरान रुद्रपुर, हल्द्वानी, काशीपुर, कोटद्वार, मसूरी, खटीमा, श्रीनगर, चकराता, रुड़की, लक्सर, भगवानपुर, विकासनगर और देवप्रयाग समेत आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर –

  • भारी से बहुत भारी बारिश (Heavy to Very Heavy Rain)
  • Thunderstorm और बिजली गिरने का खतरा (Lightning Alert)
  • बहुत तीव्र से अत्यधिक तीव्र वर्षा (Extremely Heavy Rainfall)

देखने को मिल सकती है।

🚨 लोगों को सावधान रहने की अपील

मौसम विभाग ने लोगों को Stay Alert & Stay Safe रहने की सलाह दी है। पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में भूस्खलन (Landslide), जलभराव (Waterlogging) और नदियों का जलस्तर बढ़ने की संभावना बनी हुई है।

देहरादून में भारी बारिश

देहरादून में खबर लिखे जाने तक कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है। शहर के लो-लाइन एरिया (Low-lying Areas) में पानी भरने की समस्या देखने को मिली।

👉 प्रशासन ने सभी जिलों को अलर्ट मोड पर रखा है और स्थानीय लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts