उत्तराखंड का फेमस बिजरानी जोन सैलानीयों के लिए ओपन। पहली विजिट में हुआ फुल

उत्तराखंड का फेमस बिजरानी जोन सैलानीयों के लिए ओपन। पहली विजिट में हुआ फुल

रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखंड का फेमस कॉर्बेट नैशनल पार्क का बिजरानी जोन आज से सैलानीयो के लिए खोल दिया गया है। हर वर्ष लाखों की तादाद में पर्यटक बिजरानी घूमने के लिए देश दुनिया से यहां आते हैं। नैनीताल जिले में रामनगर स्थित नैशनल पार्क के बिजरानी जोन में घास के विशाल मैदानों में टहलता गजराज का झुंड रोमांच जगाता है। वनराज की एक झलक और तरह-तरह के जंगली जीव जंतुओं का अनूठा संसार आज से सैलानियों को देखने को मिल सकेगा। कॉर्बेट नेशनल पार्क में रॉयल बंगाल टाइगर कॉर्बेट की पहचान है।

बता दें कि, बिजरानी जोन में खूबसूरत जंगलों और वन्य जीवों का दीदार आज 15 अक्टूबर से शुरू हो गया है। इस बार बिजरानी जोन में नाइट स्टे भी पर्यटकों के लिए आज से ही शुरु किया गया है। बिजरानी जोन के अंदर बने बंगलों में रहकर प्रकृति का लुफ्त उठाने वाले सैलानी कॉर्बेट नैशनल पार्क घूमने के लिए आ गए हैं। खुली जिप्सी से जानवरों को उनके घरों में देखना सैलानियों के लिए हमेशा की तरह रोमांचित करने वाला होता है। आपको बता दें कि, सुबह की पहली सफारी के लिए पार्क प्रशासन ने बिजरानी गेट को फूलों से सजा रखा था। पार्क वार्डेन आर.के.तिवारी ने जिप्सीयों को रिबन काटकर और हरी झंडी दिखाकर बिजरानी जोन के लिए रवाना किया।

इस मौके पर सैलानियों को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया गया। आपको बता दें कि, पहली विजिट में सैलानियों से जोन बिल्कुल फुल है। आज सवेरे पर्यटकों की 27 गाड़ियां बिजरानी जोन के अंदर जंगल भ्रमण के लिए गई। नाइट स्टे के लिए भी बिजरानी जोन आज पहले दिन पूरा पैक है। पार्क प्रशासन ने कोविड -19 को देखते हुए बिजरानी जोन में भ्रमण के लिए जा रहे सैलानियों की सुरक्षा को देखते हुए कमरों को सैनेटाइज़ करवाया। कमरों के अंदर ऑक्सीजन की व्यवस्था भी की गई है। वही बिजरानी जोन के अंदर रास्तों को भी सही किया गया है और कोविड-19 की गाईडलाइन के साथ ही पर्यटक को प्रवेश करवाया जा रहा है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!