देहरादून। रिंग रोड स्थित सूचना निदेशालय में मंगलवार को सूचना अधिकारी पद पर चयनित 11 नए अधिकारियों के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला के समापन अवसर पर महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने सभी नए सूचना अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया।
महानिदेशक तिवारी ने कहा कि सूचना अधिकारी सरकार और आमजन के बीच सेतु का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने और उनके व्यापक प्रचार-प्रसार में सूचना अधिकारियों की अहम भूमिका होती है। राज्य के विकास में योगदान देने के लिए सभी अधिकारियों को मीडिया से बेहतर समन्वय स्थापित करना आवश्यक है।
डिजिटल मीडिया का प्रभावी उपयोग करने पर जोर
महानिदेशक ने कहा कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के माध्यम से संवाद बनाए रखना चाहिए। उन्होंने सभी सूचना अधिकारियों से डिजिटल प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया का बेहतर उपयोग करने की अपील की, ताकि सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रभावी रूप से लोगों तक पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को सलाह दी कि वे खुद को नई तकनीकों से अपडेट रखते हुए मीडिया प्रतिनिधियों के साथ मजबूत संबंध बनाए रखें।
इस अवसर पर अपर निदेशक सूचना आशीष त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक के. एस. चौहान, डॉ. नितिन उपाध्याय, वरिष्ठ वित्त अधिकारी श्रीमती शशि सिंह, उप निदेशक मनोज श्रीवास्तव और रवि बिजारनियां सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।