देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित अंतर क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में दून लायंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दून सुपर किंग्स को हराकर खिताब अपने नाम किया। यह रोमांचक मुकाबला महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज मैदान में खेला गया, जहां खेल भावना और पत्रकारिता का अद्भुत संगम देखने को मिला।
फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दून लायंस ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 135 रन बनाए। जवाब में दून सुपर किंग्स की टीम 18.3 ओवर में 124 रन पर सिमट गई। इस प्रकार दून लायंस ने 11 रनों से जीत दर्ज की।
मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस अवसर पर CIMS कॉलेज के चेयरमैन ललित जोशी ने विजेता टीम को ₹31,000 और उपविजेता को ₹21,000 का नकद पुरस्कार प्रदान किया।
विशेष घोषणाएं और संदेश
कार्यक्रम में ललित जोशी ने पत्रकारों के 100 मेधावी बच्चों की उच्च शिक्षा हेतु ट्यूशन फीस माफ करने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने बताया कि पत्रकार साथियों के सहयोग से उत्तराखंड में जल्द ही “नशे को ना, खेल को हां” अभियान की शुरुआत की जाएगी, जिससे युवा पीढ़ी को खेलों की ओर प्रोत्साहित किया जा सके।
खिलाड़ियों का प्रदर्शन
दून लायंस की ओर से कप्तान योगेश सेमवाल ने 21, पंकज पंवार ने 20, राजू पुशोला ने 16, संदीप गौतम ने 13 और संतोष चमोली ने 12 रनों का योगदान दिया।
दून सुपर किंग्स की गेंदबाजी में कुलदीप सिंह रावत ने 4 विकेट, मनवर सिंह रावत और अभय कैंतुरा ने 2-2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए शैलेंद्र सेमवाल ने 34, कुलदीप रावत ने 12, मनमोहन शर्मा ने 11 और सुमन सेमवाल ने 10 रन बनाए।
दून लायंस की ओर से संजय घिल्डियाल ने 4 विकेट, जबकि संदीप बड़ोला और राजू पुशोला ने 2-2 विकेट चटकाए।
पुरस्कार विजेता
-
मैन ऑफ द सीरीज़: मनीष डंगवाल
-
बेस्ट बैट्समैन: विकास गुसाईं
-
बेस्ट बॉलर: संदीप बड़ोला
-
मैन ऑफ द मैच (13 मैचों के लिए): सुनील कुमार, कुलदीप सिंह रावत, मनीष डंगवाल (2 बार), संदीप बड़ोला, हर्षमणि उनियाल, साकेत पंत, शिवेश शर्मा, राजू पुशोला, सुरेंद्र डसीला, अभय कैंतुरा, विकास गुसाईं, संजय घिल्डियाल
सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
प्रशंसा और प्रेरणादायक वक्तव्य
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि यह आयोजन पत्रकारों के समर्पण, एकता और खेल भावना का प्रतीक है। उन्होंने खेलों को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक बताया और पत्रकारों की समाज में भूमिका को सराहा।
एसएसपी अजय सिंह ने भी पत्रकारों की खेलों में भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन आपसी सहयोग और सामूहिकता की भावना को मजबूत करते हैं।
आयोजन समिति और उपस्थिति
कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब महामंत्री सुरेंद्र सिंह डसीला ने किया।
प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह कंडारी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किए।
इस अवसर पर प्रेस क्लब की कार्यकारिणी के सदस्य – खेल संयोजक अभय सिंह कैंतुरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुलोचना पयाल, कोषाध्यक्ष अनिल चंदोला, संयुक्त मंत्री रश्मि खत्री, संप्रेक्षक शिवेश शर्मा, और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
अंपायरिंग की जिम्मेदारी पंकज, मिक्की और स्कोरर दीपक ने निभाई।